Menu
blogid : 5061 postid : 1319810

सोशल मीडिया के भोंपू

एक विश्वास
एक विश्वास
  • 149 Posts
  • 41 Comments

सोशल मीडिया पर बीजेपी विरोधियों का भ्रामक प्रचार व माहौल बिगाड़ने का काम शुरू हो गया है।
विपक्ष कह रहा है कि हिंदुत्व का एजेंडा आगे करने का काम शुरू हो गया है। योगी को मु.मं. बनाकर भाजपा हिंदूवादी काम करने जा रही है। तर्क या कुतर्क जिसे जो सही लगे वो कह ले पर जवाब दे कि पिछले सत्तर वर्षों तक हिंदुओं की बलि चढ़वाने या चढ़ाने वाले नेता आज परेशान क्यों हैं? क्या महज इसलिए कि मुस्लिम या पिछड़ा या दलित के नाम वाला उनका वोट बैंक अब उनके बहकावे में नहीं आ रहा है या फिर वो उनकी चाल समझ कर उनसे छिटक गया है। केंद्र में मोदी का भय दिखाया गया जो निर्मूल साबित हुआ और निश्चित रूप से यूपी में भी योगी को लेकर जो धारणा है लोगों के मन में वो भी टूटेगी वो धारणा चाहे बीजेपी वालों की हो या मुसलमानों की या अन्य किसी की। हाँ मुझे लगता है की जाति धर्म से अलग हट कर समस्या उनके लिए जरूर आने वाली है जो अपराध को अपना व्यवसाय बनाए बैठे हैं।
दूसरी और वो समूह है जो मोदी विरोधी है और उसने जाति धर्म या कहें कि उन पार्टियों को मतदान किया जो हिंदू विरोधी रही हैं या हिंदू विरोध के लिए निम्न से निम्नतर की ओर जा रही हैं वो आज योगी के विरोध में कह रहे हैं कि हमने तो बीजेपी को वोट दिया था योगी को नहीं। ये लोग किसको भ्रमित करना चाह रहे हैं। ये बेचारे तो खुद ही दिग्भ्रमित हैं। मोदी भक्त ही नहीं समर्थक तक को मोदी पर भरोसा है कि वो जो करेंगे वह देश हित में ही करेंगे फिर यूपी का सीएम चाहे योगी बनें या कोई और किसी को फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि सब को पता है क् होना तो वही है “जो मोदी रच राखा।”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh